Ind vs Nz 2025 मैच प्रीव्यू , यह खिलाडी भारत को चैंपियन बनाने में मदद कर सकता है

Ind vs Nz 2025 मैच प्रीव्यू , यह खिलाडी भारत को चैंपियन बनाने में मदद कर सकता है

icc चैंपियन ट्राफी में चल रहे ग्रुप स्टेज के मैच जो कल को Ind vs Nz के बिच आखरी मैच खेला गया| जहा भारत ने न्यूज़ीलैंड 44 रन से मात दी और ग्रुप A में तीनो मैच जीतके टॉप में रही भारत की टीम| ग्रुप स्टेज के यह आखरी मैच होने के कारन ICC चैंपियन ट्राफी 2025 के टॉप 4 टीम हमे मिल चुके है| अब कल यानी 4 मार्च से सेमी फाइनल खेला जायेगा जहा भारत के मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा और साउथ अफ्रीका का मैच न्यूज़ीलैंड के साथ 5 मार्च को खेला जायेगा|

Ind vs Nz
Ind vs Nz

और इन दो मैच में जो भी टीम बिजेता होगी वो दोनों टीम 9 मार्च को फाइनल खेलेंगे| फाइनल मैच को लेके भी अभी विवाद चल रहा है की कहा खेला जायेगा, क्युकी अगर भारत फाइनल में पहुच जाति है तो फाइनल मैच दुबई में और अगर भारत फ़ाइनल में नहीं पहुचती है तो फाइनल मैच लाहौर में खेला जायेगा| यह इसलिए भी हुवा है क्युकी भारत ने पाकिस्तान जाके खेलने से इंकार कर दिया था सुरक्षा के कारण इसलिए यह दो जगह चुना गया है फाइनल मैच के लिए|

Ind vs Nz 2025 मैच प्रीव्यू

Ind vs Nz मैच केवल एक नियम के लिए ही था जहा दोनों टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी| फिर भी यह मैच को दोनों ही टीम जीतके अपना ग्रुप स्टेज के मैच ख़तम करना चाहते थे| जहा भारत ने यह मैच भी जीतके अपना ग्रुप में टॉप में ख़तम किया है| न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी  करने का निर्ने लेते है, और भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित करते है| पहले बेटिंग करने आये भारतीय टीम के विकेट सुरुवाती पल में गिर जाते है जहा शुबमन गिल 2 रन रोहित शर्मा 15 रन और विराट 11 रन बनाकर आउट हो जाते है|

लेकिन फिर अक्स़र पटेल और उनके साथ श्रेयस अय्यर ने मिलके एक अच्छी सदेझारी बनाई| जहा श्रेयस अय्यर  ने आपने शानदार 79 रन की पारी खेली और वही अक्स़र पटेल ने भी इस मैच में 42 रन बनाये| फिर आखिर में के एल राहुल और हार्दिक पंड्या ने एक शानदार पारी खेलके भारत का टोटल 249/9 पहुचने में मदद की| Ind vs Nz के इस मैच में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ी काफी किफायती रही जहा न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी ने आपने 8 ओवर के गेंदबाज़ी में 5 बड़े विकेट निकलने में सफल रहे|

Ind vs Nz
Ind vs Nz

वही न्यूज़ीलैंड के टीम की सुरूवात तो सही हुई थी लेकिन जेसे ही भारतीय स्पिन गेंदबाज़ी आई वही पे न्यूज़ीलैंड के सारे खिलाडी एक के बाद एक बिखरते दिखाई दिए| लेकिन न्यूज़ीलैंड के लिए Ind vs Nz  के इस मैच में केन विलियमसनने आपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुवे एक अच्छी पारी खेली| जहा उन्होंने 81 रन की शानदार पारी खेलके न्यूज़ीलैंड को लग भग जीत की और ले जा रहे थे लेकिन अक्स़र पटेल की शानदार गेंदबाज़ी और के एल राहुल की बेहतरीन स्टंप के चलते न्यूज़ीलैंड के जीतने का ख्वाब भी ख़तम हो गया|

भारत के लिए हीरो रहे वरुण चक्रवार्थी जहा पहले 2 मैच में उन्हें कोई जगह नहीं दी लेकिन ग्रुप स्टेज के यह आखरी मैच में उनको जेसे ही मौका मिला उन्होंने पुरे चैंपियन ट्राफी के बेहतरीन स्पेल किया| जहा उन्होंने कूल 10 ओवर की गेंदबाज़ी की और 5 महत्वपूर्ण विकेट लेने में सफल रहे| साथ ही कुलदीप यादव ने भी आपने नाम 2 विकेट करने में सफल रहे|

Ind vs Nz के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने क्या होगा भारत का प्लान 

Ind vs Nz के मैच में भारत ने जीत हासिल कर ली है, तो अब भारत का सेमी फाइनल ऑस्ट्रेलिया के साथ दुबई में खेला जायेगा| 4 तारीख को यह मैच सुरु होगा और इस मैच में जो जीतेगा वो सीधा जायेगा फाइनल खेलने के लिए| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच का मैच हमेसा से ही एक काटे का मुकाबला रहा है, 2023 का वर्ल्ड कप कोण भूल सकता है जहा भारत ने एक भी मैच न हारके फाइनल में पहुची थी और सामने ऑस्ट्रेलिया जेसे तेसे करके फाइनल में पहुची और सिर्फ पंहुचा ही नहीं भारत को मात भी दिया|

Ind vs Nz
Ind vs Nz

जहा सारे देशवासी और क्रिकेट के चाहने वाले लोग उस दिन को आज भी नहीं भुला पाए है| ऐसे में कल का मैच एक सम्मान की लड़ाई वाला मैच होगा, भारत के लिए तो और भी यह मैच एहम होगा क्युकी पिछले साल की हार का बदला भी लेना है और यह icc चैंपियन ट्राफी के फाइनल में भी प्रबेश करना है| साथ ही ऑस्ट्रेलिया को इस चैंपियन ट्राफी से बहार करने के नजरिये से भी भारत पिच में उतरेगा|

 

श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में एहम भूमिका

भारतीय टीम के खिलाडी की बात करे तो बहुत बड़े बड़े नाम और उनके कारनामे हमे देखने को मिलते है या सुनने को भी मिलते है| लेकिन उन सब के बिच श्रेयस अय्यर अभी भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण और बेहद ही एहम खिलाडी है| श्रेयस अय्यर ने Ind vs Nz के बिच खेला गया आखरी ग्रुप मैच में भी एक सूझ बुझ भरी पारी खेलके भारत को एक अच्छा टोटल तक पहुचने में मदद की|

उन्होंने अभी तक ICC के कूल टूर्नामेंट में 14 मैच खेला है, जहा उन्होंने कूल –
Runs – 680
Average – 61.81
Strike rate – 104.78
Hundreds – 2
Fifties – 5

जो की आपने आप में ही एक एहम और काबिलियत की बात है|

वरुण चक्रवर्ति का टीम में सही इस्तेमाल

भारत के हालही के समय के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज़ में से एक वरुण चक्रवर्ति को Ind vs Nz में मैच में जेसे ही खेलने का मौका मिला उन्होंने यह मौका को दोनों ही हाथो से कुबूल किया और और सामने वाली टीम का हालत ख़राब करके भारत के एक शानदार जीत दिलाई | हर्षित राणा की जगह खेलने आये वरुण ने सुरुवाती पल से ही सामने वाली टीम न्यूज़ीलैंड को मैच से दूर रखने में सफल रहे थे इसी कारन न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों पर भी दवाब बना और विकेट लेने में वरुण सफल रहे|

अब भारत का मैच कल यही 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाब दुबई में ही होने वाला है और वो भी सेमी फाइनल जेसा मैच तो सवाल यह बनता है की क्या वरुण चक्रवर्ति इस मैच में खेलेंगे या फिर उनको रेस्ट देके हर्षित राणा खेलेंगे| खेर चीजो जो भी हो पर हमे लगता है की हर्षित राणा को आराम देके वरुण चक्रवर्ति को खिलाना चाइये| इसका कारन यह भी है की वही पिच होने वाली है और हमने देखा की स्पिन काफी अच्छा खेल दिखा रही थी इस पिच में|

यह भी पढ़े: Pakistan vs India, Champion Trophy 2025 क्या होगा भारत का रणनीति

यह भी पढ़े :Bangladesh vs India Champion Trophy 2025

Leave a Comment