यह ICC Champion Trophy 2025 इन खिलाडी का हो सकता है आखरी ICC Tournament देखिये किसका है नाम
ICC Champion Trophy 2025 दुनिया का सबसे बड़ा Tournament में से एक सुरु होने में अब बस कुछ ही दिन बचे है, सारी दुनिया के फेंस इस Tournament के लिए काफी उत्सुक है| जहा दुनिया के कूल 8 टॉप टीम हिस्सा लेगी और सबका जोश सिर्फ एक ही होगा champion बनना| जहा भारत की टीम भी कल यानी 15 फ़रवरी को दुबई के लिए रबाना होगी जहा वे आपने सारे मैच खेती नजर आयेग्गे| ऐसे तो यह Tournament का पूरा अधिकार पाकिस्तान के पास है लेकिन सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुवे भारत ने पाकिस्तान में खेलने से साफ़ मन कर दिया था|
जिसके कारन पाकिस्तान को और ICC को भारत का सारा मैच दुबई में कराने का फैसला लेना पड़ा|
भारत भी रोहित शर्मा के अगुवाई में यह ख़िताब जीतके एक बार फिर चैंपियन बनना चाहेगी और भारत के लोगो के लिए एक बार फिर खुसी का मौका देना चाहेंगे| हालही में हुवे ind vs eng के 3 मैच के सीरीज में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा था| भारतीय टीम और पुरे देशबासी चाहेंगे की यही जीत का सिलसिला चलता जाये| रोहित शर्मा के लिए भी यह Tournament बहुत ही खास रहने वाला है लेकिन उनके साथ साथ ही विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा के लिए भी यह Tournament एहम होगा|
क्रिकेट के दिग्गज जिनका यह आखिरी ICC Champion Trophy 2025 हो सकता है
भारत ने एक से एक खिलाडी को आते जाते देखा जिन्होंने आपने क्रिकेट खेल से सभी देश वासियों को प्रभावित किया है| साथ ही अपना एक अलग झाप चोरा है| उसी तरह अभी के समय में भी ऐसे कुछ खिलाडी है जिन्होंने आपना खेल के दम पे एक अलग झाप चोरने में सफल रहे है| इन सब में भारत के ODI और टेस्ट के कप्तान रोहित शर्मा का नाम सबसे उपर है| वे जिस तरह के खिलाडी है उनके लिए किसी भी मैच को आसानी से आपने नाम करने में देर नहीं लगती, यह तो हम सभी ने देखा हुवा है| उनके लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा या मुस्किल नहीं होती|
उनके खेलने का अंदाज़ से कोई भी प्रभाबित होगा क्युकी वे खेलते ही उसी तरीके से है की कोई भी उनके बल्लेबाज़ी देखने को ब्याकूल रहते है| इसलिए उनको चाहने वाले पूरी देश बिदेश में मजूद है जो उनके एक झलक के लिए तरस जाते है| उनके पास रिकॉर्ड की तो जेसे लाईन लगी हुई है, चाहे आप बात करे IPL में सबसे ज्यादा कप जीतने वाले कप्तान की या बात करे एक ही मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने की| साथ ही सबसे ज्यादा चक्के मारने वाले खिलाडी के लिस्ट में भी उनका नाम सुमार है| यह सब तो हो गए उनके रिकॉर्ड के बारे में और वे केसे खिलाडी है उनके बारे में|
आइये बात करते है की क्या रोहित शर्मा का यह आखरी टूर्नामेंट हो सकता है ? क्या वे अब सभी फॉर्मेट को अलबिदा कह देंगे? देखिये यह सभी तो एक अफवाह है और एक अंदाज़ा लेकिन अगर वे खेलना चाहे तो वे बिलकुल खेल सकते है| वे अभी भी आपने अछे समय से गुजर रहे है पिछला मैच में ही उन्होंने बता दिया है की वे अभी भी आपने फॉर्म में है| अगर तो वे आगे खेलते है तो मुझे नहीं लगता है की किसी भी क्रिकेट फेन को कोई भी सिकायत होगी और ना ही होना चाइये|
हालाकि यह सब बात इसलिए भी उठ रही है क्युकी उन्होंने पिछला T20 वर्ल्ड कप के बाद से ही T20 को अलबिदा कह दिया है और ICC का इवेंट्स हाल फिलहाल में तो नजर नहीं आ रही जहा हमे रोहित शर्मा खेलते दिखे| अभी आने वाला ODI के क्रिकेट वर्ल्ड कप सीधा 2027 में है और तब तक वे क्या निर्नाई लेते है देखने वाली बात होगी| खेलने को तो वे खेल सकते है और भारत को एक बार चैंपियन बनाना जरुर चाहेंगे लेकिन सवाल वही है क्या यह टूर्नामेंट में वे कुछ ऐसा एलान करेंगे|
बात करते है दुसरे खिलाडी की तो वे है क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा खिलाडी ही हा वे है विराट कोहली| क्या विराट कोहली का भी यह अकरी टूर्नामेंट हो सकता है ? क्या वे भी ODI को अलबिदा करने वाले है? आइये जानते है पूरी सच्चाई| देखिये रोहित शर्मा की ही तरफ इनका भी कुछ हालत है उनके ही साथ विराट कोहली ने भी T20 वर्ल्ड कप को अलबिदा कह दिया था| जो आपने आप में ही एक बड़ी दुख की बात थी जहा फेंस उन्हें और खेलते हुवे देखना चाहते थे लेकिन ऐसा हो ना सका|
देखिये विराट कोहली का परिचय देने की किसी को जरुरत नहीं की वे किसे खिलाडी है और उन्होंने भारत के लिए क्या किया है| साथ ही उनका IPL करियर भी बहुत शानदार रहा है वो बात अलग है की वे और उनकी टीम कभी चैंपियन नहीं बन सकी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की हम उनके खेल को भूल जाये| उन्होंने भारत को ऐसे ऐसे मैच जीता के दिया है जो मैच जीतने का कोई सोचा भी नहीं था, जहा हर कोई बोलता था अब नहीं जीत पाएंगे वही एक मसीहा बन के आपने आप को सभीत करते थे| उनका खेलने का तरीके से हर कोई प्रभाबित होता था इसलिए उनको चाहने वाले पूरी दुनिया है|
यह सब तो बात हो गयी की वे केसे खिलाडी है अब बात करते है क्या यह उनका आखरी टूर्नामेंट होगा? देखिये विराट कोहली का जो अभी का फिटनेस है वो सायेद ही किसी और खिलाडी का होगा उन्होंने आपने आप को जिस तरह से संभाला है वो काबिले तारीफ है, उनका फिटनेस देखके तो कोई नहीं कहेगा की उनको अभी क्रिकेट चोरना चाइये| सभी नए खिलाडी उनसे प्रेरणा लेते है की केसे उनके जेसा बन सकते है| विराट कोहली का भी वही कारण है सायेद वे इन टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट को अलबिदा कह दे जिस कारन रोहित शर्मा कर सकते है|
आखिर में बात करे ऐसे खिलाडी की जो आपने आप में ही एक राकेट है जिसके हाथ में अगर गेंद हुई तो कोई भी बल्लेबाज़ रन लेने के लिए दो बार सोचेगा, जी हा वे आखरी खिलाडी का नाम है रविन्द्र जडेजा| भारत का वो खिलाडी जो हर कप्तान का पहला पसंद होते है, क्युकी वो खेलते ही कुछ ऐसा है की हर कोई उनको अपना पहला पसंद बनके रखना चाहते है| वो या तो बल्ले से रन बनायेंगे या तो गेंदबाज़ी से विकेट लेंगे अगर दोनों से भी नहीं हुवा तो वे फील्ड में आपना खेल कुछ ऐसा दिखा देंगे जिसके बाद से फेंस का नजर उनपे जाना लाजमी है|
उनका भी रिकॉर्ड बहुत ही उम्दा रहा है चाहे वो हो IPL में या घरेलु क्रिकेट में या फिर हो भारत के लिए खेलते समय हो उनके फील्ड से दूर रखा नही जा सकता है| हर कप्तान चाहेगा की उनके पास एक ऐसा खिलाडी जरुर से हो जो आपना बेस्ट दे और टीम के लिए खेले और जितने का दम रखता हो|
अब बात करते है क्या यह भी जडेजा का आखरी टूर्नामेंट होगा? क्या हम उनको आखरी बार फील्ड में खेलते हुवे देखेंगे? यह सभी का जवाब तो उनके पास ही होगा और समय के साथ यह भी हम सब को पता चल ही जायेगा| लेकिन यह सब सवालो का कारण यही है की रोहित शर्मा और विराट कोहली की ही तरह इन्होने भी T20 वर्ल्ड कप के बाद T20 को अलबिदा कह दिया है, यही कारन है की हर कोई इस बारे में बात कर रहा है|
इन खिलाड़ियों के बिना टीमों पर प्रभाव
देखिये इन खिलाडी के बिना हो सकता है भारत को काफी कुछ देखना पड़े और जो लोग इन लोग की वजह से मैच देखते थे वे भी मैच देखने कम कर दे लेकिन ऐसा भी नहीं है की कोई देखेगा ही नहीं| टीम में भी बड़े बदलाव देखने के मिल सकता है क्युकी इस बड़े खिलाडी के जगह किसी को तो लेना ही पड़ेगा| सही खिलाडी निर्नाई लेने में टीम को थोरी दिक्कतों का सामना करना पद सकता है| लेकिन भारत ऐया देश है जहा हुनर की कोई कमी नहीं है नए चेहरे हमे देखने को मिलता रहेगा|
इन खिलाडी के बिना हो सकता है की अनिभव की कमी नजर आये, क्युकी अक्सर ऐसा देखा गया है की जहा नए नए खिअल्दी से टीम बनता है वह अनुभव की कमी नजर आ ही जाति है| साथ ही टीम को समझना टीम को क्या जरुरत है उसको पूरा करना और बात बात पे उत्तेजित ना होना ये सब चीजे है जो यह सब खिलाडी अछा से ध्यान रखते थे, तो हो सकता है कुछ समय तक यह सब चीजो को समझने में थोरा वक्त लगे अभी के नए खिलाडियो को|
क्या यह खिलाडी कही और नजर आयेंगे हमे खेलते हुवे?
जेसे की हम सब जानते है IPL कितना सफल रहा है अभी के समय पे और साथ ही IPL के जेसे बहुत सी लीग दुनिया भर में चलता आ रहा है| आपको बता दे की भारत के खिलाडी को इन में से किसि भी लीग में खेलने की इजाजत नहीं है| अगर तो कोई भारतीय खिलाडी खेलना चाहे तो उसको भारत में होने वाले किसी भी घरेलु क्रिकेट में खेलने से पावंदी है| यानी आप यह समझ लीजिये अगर कोई खिलाडी बहार के किसी भी लीग में खेलना चाहे तो खेल सकते है लेकिन भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से भुलाना पड़ता है|
यही सब कारन की वजह से भी भारतीय खिलाडी दूसरी देशो में होने वाले लीग मैच नहीं खेलते है, कुछ गिने चुने लोग ही है जो ऐया करते है| जहा हम बात करे रोहित शर्मा विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा इन खिलाडी को दुनिया के किसी भी लीग में खेलने की कोई आवश्यक नहीं है| यह सब जिस तरीके के खिलाडी है और जीतना नाम कमा चुके है की इन खिलाडी को बाकि लीग मैच की कोई जरुरत होगा ऐसा नहीं लगता है|
यह भी पड़े : Ind vs Eng 3rd ODI में भारत के लिए कोन कर सकता है वापसी देखे पूरी ख़बर
यह भी पड़े : Ind vs Eng 2nd ODI: Rohit Sharma बने इस मैच के हीरो जानिए केसे
Somebody essentially help to make seriously posts I’d state.
This is the first time I frequented your website page and so far?
I surprised with the analysis you made to create this actual put up extraordinary.
Magnificent job! https://menbehealth.wordpress.com/