Ranji Trophy 2024-25: जहां दिग्गज पैदा होते हैं और रिकॉर्ड टूटते हैं

Ranji Trophy 2024-25: जहां दिग्गज पैदा होते हैं और रिकॉर्ड टूटते हैं, आईये देखते है ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड के बारे में

Ranji Trophy 2024-25 यह भारत का वोह टूर्नामेंट है जहा से बड़े बड़े खिलाडी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना जलवा बिखेरते है, आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे की यह टूर्नामेंट भारत क्रिकेट के लिए क्यों इतना जरुरी है और क्या खास भात है इस टूर्नामेंट के| सबसे पहले तो इसका बुनियादी चीजे समझते है जिससे आगे की सूचना आपको समझने में आसानी हो|

Ranji Trophy 2024-25
Ranji Trophy 2024-25

यह टूर्नामेंट 11 अक्टूबर से 26 फरवरी 2025 तक चलेगी, यही सबको 2 श्रेणियों में बाटा गया है वही पहले एलीट श्रेणी जहा कूल 32 टीम होंगी जिन्हें कूल 4 ग्रुप में बाट दिया गया है| जहा हर एक ग्रुप में 8 टीम होंगी, और दुसरे को प्लेट श्रेणी नाम दिया जहा कूल 6 टीम होंगे| एलीट श्रेणी के टीम आपस में सभी टीम के साथ एक एक मैच खेलती है और अंतिम में जो टॉप के 2 टीम होंगी वो सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है| ठीक ऐसे ही प्लेट श्रेणी भी अपने ग्रुप के सभी टीम के साथ एक एक मैच खेलती है, लेकिन यहाँ टॉप 2 की वजाई टॉप 4 टीम क्वालीफाई करती है|

सभी टीम और उनके पॉइंट्स 

Group A
Pos Team Pld W L T D NR Pts Quot
1 Baroda 5 4 0 0 1 0 27 1.771
2 Jammu and Kashmir 5 3 0 0 2 0 23 1.663
3 Mumbai 5 3 1 0 1 0 22 1.610
4 Services 5 2 3 0 0 0 13 0.747
5 Tripura 5 1 1 0 2 1 12 1.300
6 Odisha 5 1 2 0 1 1 10 0.555
7 Maharashtra 5 1 3 0 1 0 8 0.873
8 Meghalaya 5 0 5 0 0 0 0 0.427

 

Group B
Pos Team Pld W L T D NR Pts Quot
1 Vidarbha 5 4 0 0 1 0 28 1.555
2 Himachal Pradesh 5 3 2 0 0 0 21 1.357
3 Gujarat 5 2 0 0 3 0 19 0.931
4 Rajasthan 5 1 0 0 4 0 16 1.260
5 Uttarakhand 5 1 2 0 2 0 10 0.619
6 Hyderabad 5 1 2 0 2 0 9 1.181
7 Andhra 5 0 3 0 2 0 4 0.846
8 Puducherry 5 0 3 0 2 0 2 0.694

 

Group C
Pos Team Pld W L T D NR Pts Quot
1 Haryana 5 2 0 0 3 0 20 1.106
2 Kerala 5 2 0 0 3 0 18 1.969
3 Bengal 5 1 0 0 3 1 18 1.276
4 Karnataka 5 1 0 0 4 0 12 1.028
5 Punjab 5 1 2 0 2 0 11 1.111
6 Madhya Pradesh 5 1 1 0 3 0 10 1.112
7 Uttar Pradesh 5 0 1 0 4 0 6 0.773
8 Bihar 5 0 4 0 0 1 5 0.417

 

Group D
Pos Team Pld W L T D NR Pts Quot
1 Chandigarh 5 3 2 0 0 0 19 1.112
2 Tamil Nadu 5 2 0 0 3 0 19 1.791
3 Railways 5 2 1 0 2 0 14 0.898
4 Delhi 5 1 1 0 3 0 14 0.845
5 Saurashtra 5 1 2 0 2 0 11 0.998
6 Chhattisgarh 5 0 0 0 5 0 11 1.332
7 Jharkhand 5 0 1 0 4 0 8 0.797
8 Assam 5 0 2 0 3 0 5 0.621

 

Plate Group
Pos Team Pld W L T D NR Pts
1 Goa 5 5 0 0 0 0 33
2 Nagaland 5 3 1 0 1 0 23
3 Mizoram 5 2 2 0 1 0 14
4 Sikkim 5 2 2 0 1 0 13
5 Manipur 5 1 3 0 1 0 9
6 Arunachal Pradesh 5 0 5 0 0 0 0

 

 

Quarter-finals Semi-finals Final
A1 A1 A1
C2
D1 D1
B2
B1 B1 B1
D2
C1 C1
A2

 

भारत के नए सितारे 

यह Ranji Trophy 2024-25 उन सभी खिलाडी के लिए एक उम्मीद की किरण है जहा वे आपना हुनर दिखा सकते है, जिनके अन्दर कुछ बड़ा करने का हिम्मत है वे सभी खिलाडी के लिए यह एक सपना से कम नही है| यह टूर्नामेंट देश के हर एक कोने से बेहतरीन से बेहतरीन खिलाडी को बढावा देने में काफी मददगार साबित होता है| यह जो आप कल के बड़े खिलाडी जो अंतरराष्ट्रीय में आपना लोहा मनवाते दीखते है आपको वे भी यही से उठकर आगे आये है|

Ranji Trophy 2024-25
Ranji Trophy 2024-25

Ranji Trophy 2024-25 में सभी खिलाडी जो यंग है जिनके अंदर एक हिम्मत है एक जूनून है उनको परखने के लिए यह मैदान बहुत ही कारगर साबित होता है| क्युकी यही से पता चल जाता है की कोनसा खिलाडी आने वाले दिनों में भारत के लिए आपना जगह बना सकता है| कोनसा खिलाडी है जिसके अंदर धीरज प्रतिभा और हुनर यह सब भारत के चयन करता को देखने का मौका मिलता है|

पिछले साल के चैंपियन और उनके रणनीति :

पिछले साल के चैंपियन टीम मुंबई के कप्तान अजिंक्य राहने ने आपने टीम की जीत के बाद कहा था की “उनका ऐसा कोई सठिक रणनीति तो नहीं था बस कोच की बात क ध्यान में रखके सभी खिलाडियो का ध्यान रखना जेसे खाने पिने का अपने सेहत का ध्यान रखना और फिटनेस को सबसे उपर रखना, और सभी खिलाडी को वो छुट देना की वे आपने सामान्य क्रिकेट खेल सके|”

Ranji Trophy 2024-25
Ranji Trophy 2024-25

साथ ही उन्होंने कहा था की “टीम में सभी खिलाडी अच्छा खेल नहीं खेल पाते है किसी का सही जाता है तो वो अच खेल लेता है और किसी का दिन बुरा जाता है तो वे अच्छा खेल नहीं खेल पाते है लेकिन बुरा खेल खेल रहे है बोलके उनको 11 से निकाल देना सही नहीं है, उनको किस तरीके से उत्साह करना है यह भी मेह्तापूर्ण बात है| उन्होंने आपने जीत कोआपने कोच की वजह से जीत मिला यह भी कहा, यह फाइनल के हीरो रहे अक्षय वाडकरजिन्होंने फाइनल में अपना दूसरा शतक लगाया था,

भारतीय क्रिकेट पर रणजी ट्रॉफी का प्रभाव :

Ranji Trophy 2024-25 में भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी सामिल हुवे है, दरशल भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाडी के ख़राब फॉर्म को देखते हवे भारत के क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाडियो को यह टूर्नामेंट खेलने का आर्डर दिया था| जिसमे भारतीय टीम के कप्तान के साथ अन्य खिलाडी भी मोजूद है जेसे विराट कोहली, रिशव पंत, रविन्द्र जडेजा, और सभी खिलाडी अपने अपने राज्य की और से खेल रहे है|

Ranji Trophy 2024-25
Ranji Trophy 2024-25

Ranji Trophy 2024-25 यह ऐसा टूर्नामेंट है जहा से बहुत बड़े बड़े खिलाडी हमे भारत की और से खेलते नजर आते है, इसका मतलब साफ़ है की भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक काफी बड़ा और बेहतरीन मंच है | भारतीय क्रिकेट को यह मंच सीधे तरीके से प्रभाव पहुचता है, सभी खिलाडी को यह Ranji Trophy 2024-25  खेलना अनिवार्य है ताकि भविष्य में होने वाले क्रिकेट में अपने आप को साबित कर सके|

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए चुनौतियाँ और विवाद :

यह साल Ranji Trophy 2024-25 काफी ज्यादा चुनौतियाँ और विवाद देखने को मिला जेसे की विवादास्पद निर्णय, खिलाड़ी का निलंबन और चोटें। सबसे पहले तो गेंदबाजी करने वाली टीम और कीपर द्वारा अंपायर के उंगली उठाने से पहले जश्न मनाने के बाद अय्यर को अंपायर ने आउट करार दिया।दूसरी देखे तो अजिंक्य रहने का भी विवाद भरा फैसला था जहा दूसरी पारी में वे बेटिंग कर रहे थे तब एक गेंद उनके बैट पे लगके कीपर के हाथो में चला जाता है और सामने वाली टीम जसं मानाने लगती है और रहने भी वापस ड्रेसिंग रूम की और चले जाते है|

Ranji Trophy 2024-25
Ranji Trophy 2024-25

 

उसी वक्त शार्दुल ठाकुर बेटिंग के लिए आते है, लेकिन थोरी ही देर में अंपायर इसको नो बल करार देते है और रहने को वापस बुलाते है पर टाइम आउट के चलते उनको आखिर में आउट करार दिया जाता है| हालाकि यह जो यह नो बल हुवा था वो टेलीकास्ट नहीं किया गया और बताया गया की यह केवल तीसरे अंपायर के पास मजूद है|

और भी बहुत सारी चोट की ख़बर आ रही है की विराट कोहली गले की दर्द के वजह से उपलभ्ध नहीं होंगे, साथ रोहित शर्मा और रिसाव पंत अभी भी अपने बेटिंग फ्रॉम को ढूंड रहे है|

रणजी ट्रॉफी 2024-25 रिकॉर्ड: 

Ranji Trophy 2024-25 बात करे कुछ रिकॉर्ड की तो अभी तक के हिसाब से देखे तो TD Agarwal ने सबसे ज्यादा रन बनाया है हैदराबाद की और से खेलते हुवे उन्होंने कूल 6 मैच खेला है और 10 इनिंग जिसमे से उन्होंने कूल 792 रन बनाये है, जिसमे से 3 शतक और 2 अर्ध शतक सामिल है साथ ही उनका एवरेज 80 के करीब है|

बोल्लिंग के रिकार्ड्स देखे तो Vidarbha की और से खेलने वाले बोल्लिंग अल राउंडर Harsh Surendra Dubey जिन्होंने भी कूल 6 मैच खेला है और 11 पारी में उन्होंने 42 विकेट लिया है| जहा उनका इकोनोमी कुछ 2 के करीब है और एवरेज 15 के करीब जोकि किसी भी गेंदबाजों के लिए बेहतरीन है|

Leave a Comment